ACB की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेते पकड़े गए दो सरकारी कर्मचारी

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो सरकारी कर्मचारियों को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह मामला प्रतापपुर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।
ये भी पढ़ें – पुरानी रंजिश में युवक पर हमला, रात्रे परिवार के 5 लोग गिरफ्तार
पटवारी 15 हजार तो बाबू 10 हजार रिश्वत लेते पकड़ा गया
मिली जानकारी के अनुसार, गोविंदपुर इलाके के एक पटवारी को जमीन की चौहद्दी बनाने के एवज में 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए ACB की टीम ने धर दबोचा।
वहीं, प्रतापपुर तहसील कार्यालय का एक बाबू भी 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा गया। ACB की अलग-अलग टीमों ने यह कार्रवाई की, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।