Raipur Crime : रायपुर में देर रात युवक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

Raipur Crime : रायपुर। राजधानी रायपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित बुढापारा इलाके में बीती रात एक युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान सूजन सरकार (35 वर्ष) के रूप में हुई है, जो मूलतः पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले का निवासी था। पुलिस ने घटना के कुछ ही घंटों के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार देर रात 12 से 01 बजे के बीच थाना कोतवाली को बुढापारा, हनुमान मंदिर गली के पास एक व्यक्ति आहत अवस्था में पड़े होने की सूचना मिली कि बुढापारा हनुमान मंदिर गली में एक व्यक्ति घायल अवस्था में पड़ा हुआ है। मौके पर तुरंत थाना पेट्रोलिंग टीम पहुंची और घायल को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच करने पर एक संदिग्ध युवक नजर आया, जिसे पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। पुछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि रात्रि को वह घर जाते समय मृतक से हनुमान मंदिर गली में टकरा गया। जिससे दोनो के बीच तत्कालीन वाद विवाद एवम मारपीट होने पर आरोपी के द्वारा अपने पास रखे धारदार हथियार से हमला कर मौके से फरार हो गया पुलिस की टीम के द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर जेल निरूद्व किया गया।

गिरफ्तार आरोपी- दीपक लोहार उर्फ़ गप्पू पिता नोहर विश्वकर्मा उम्र करीब 22 वर्ष साकिन गोबरा नवापारा

Advertisement

Related Articles