CG Crime : सामूहिक दुष्कर्म के 4 आरोपी गिरफ्तार, घटना के बाद छत्तीसगढ़ से भागने की फिराक में थे


CG Crime : जांजगीर-चांपा। जिले में मानवता को शर्मसार कर देने वाली एक घटना सामने आई है। चांपा थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ चार लोगों द्वारा बारी-बारी से सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।


घटना की जानकारी
घटना 18 मई 2025 की है जब पीड़िता अपने पिता के साथ घर पर थी। आरोपियों से पूर्व परिचय होने के चलते उनका घर आना-जाना होता था। उसी दिन आरोपियों ने पीड़िता के घर भोजन किया और कुछ देर बाद जब पीड़िता का पिता सो गया, तब सभी आरोपियों ने मिलकर पीड़िता को जबरन दूसरे कमरे में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। घटना के बाद सभी आरोपी फरार हो गए।
डरी-सहमी पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर अगले दिन अपनी मां को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद 20 मई को थाना चांपा में 70(1) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया और तत्काल विवेचना शुरू की गई।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय (IPS) के निर्देशन में और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) श्री उदयन बेहार तथा SDOP चांपा श्री यदुमणि सिदार के मार्गदर्शन में थाना चांपा से एक विशेष टीम गठित की गई। टीम को जानकारी मिली कि आरोपी रायगढ़-कोरबा रोड की ओर ट्रक से भागने की फिराक में हैं। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने करतला के पास ट्रक से चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपी इस प्रकार हैं:
- मनोज कुमार पटेल (उम्र 33), निवासी – जमनीपाली, पटेलपारा, उरगा, जिला कोरबा
- नरेंद्र कुमार पटेल (उम्र 37), निवासी – जमनीपाली, पटेलपारा, उरगा, जिला कोरबा
- रामकुमार पटेल (उम्र 31), निवासी – जमनीपाली, पटेलपारा, उरगा, जिला कोरबा
- धरम चौहान (उम्र 53), निवासी – कुदारी टाल, थाना नागरदा, जिला शक्ति
इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी जयप्रकाश गुप्ता, सउनि अरुण सिंह, प्रधान आरक्षक वीरेंद्र कुमार टंडन, महिला प्रधान आरक्षक श्यामा जायसवाल, आरक्षक डीकेश्वर साहू, मुद्रिका दुबे, सुमंत कंवर सहित सायबर सेल की टीम – निरीक्षक सागर पाठक, विवेक सिंह, अर्जुन यादव, हजारी मेरसा आदि का सराहनीय योगदान रहा।